यूपी में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रकोप | Nation One

देशभर में फिर तेजी से कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। यूपी समेत कई राज्यों में कोविड केस बढ़े हैं। यूपी में एक दिन के अंदर 228 मरीज मिले हैं, अब 1912 एक्टिव केस हैं। लखनऊ में 44 नए मरीज मिले हैं। हालांकि यूपी के स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है।

इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है। वहीं  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,38,734 पहुंच गए हैं।

बता दें कि इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 28 हजार से अधिक मामले पिछले साल दर्ज किए गए थे। इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 188 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,044 पहुंच गई है।

आपको बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 3,50,64,536 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी