
Tejasswi Prakash: अब Bollywood में कदम रखेंगी Tejasswi Prakash, इस फिल्म के लिए दिया Audition | Nation One
Tejasswi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

दरअसल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की विनर और टीवी सीरियल ‘नागिन 6’ फेम तेजस्वी प्रकाश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है।

बता दें कि हाल ही में तेजस्वी ने निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 2019 के सीक्वल के लिए ऑडिशन दिया है।

साथ में पहली फिल्म की तरह ही सीक्वल में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे।
वहीं तेजस्वी ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए मेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं।

यदि सबकुछ ठीक रहा तो तेजस्वी फिल्म साइन कर लेंगी। देखा जाए तो यह उनका पहला बॉलीवुड डेब्यू भी होगा।

जानकारी के अनुसरा, फिल्म की शूटिंग 2 अगस्त से शुरू होने वाली है। पहले शूटिंग जून में शुरू होने वाली थी लेकिन बारिश के मौसम की वजह से शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया था।
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी को इससे पहले एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस की अगली पार्ट का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करने से इनकार कर दिया था।
लेकिन अब पूरी संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी जल्द ही आयुष्मान के साथ काम करती
नजर आ सकती हैं। हालांकि फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म ड्रीम गर्ल साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन करते हुए 142 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।