Birthday Special: Karan Kundraa के साथ खास अंदाज में Tejasswi ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए तस्वीरें | Nation One
Birthday Special: छोटे पर्दे पर अपना जादू भिखेरने वाली अभिनेत्री औऱ बिग बॉस 15 विजेता, तेजस्वी प्रकाश ने जोरो -शोरो से अपना जन्मदिन मनाया।
बता दें कि उन्होनें अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ गोवा में अपना विशेष दिन मनाया।
इस अंदाज मे मनाया जन्मदिन
दरअसल करण ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कीं। जिसमें दोने बेदह खुबसूरत और प्यारे लग रहे है।
शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करण और तेजस्वी को एक निजी याच पर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़े – Shraddha Kapoor Brother Detained: ड्रग्स लेने के आरोप में श्रद्धा कपूर के भाई Siddhanth गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर | Nation One
पहली तस्वीर में बर्थडे गर्ल यानी तेजस्वी को लाल गुलाब के बड़े गुलदस्ते के साथ देखा गया।
अन्य तस्वीरों में, करण अपनी लेडी लव को किस करते हुए दिखे और दोनो कैमरे के लिए खुशी से पोज देते हुए भी देखने को मिलें।
अब दोनों के लुक्स की बात करें तो तेजस्वी ने एक स्ट्रैपलेस गुलाबी सेक्विन वाली घुटने की लंबाई वाली ड्रेस का विकल्प किया । वहीं करण ने नीले रंग की डेनिम के साथ एक गुलाबी टी-शर्ट पहनी थी।
Birthday Special: करण ने लिखा कुछ ऐसा
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करण ने फोटो शेयर करते हुए अपनी लेडी लव के लिए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस..’ । हालांकि फोटो-शेयर करते ही Tejran के फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी।
इसे भी पढ़े – Madhya Pradesh: बदमाशों ने महिला के चेहरे पर मारा ब्लेड, इतने लगे टांके, CM ने अफसरों को किया तलब | Nation One
तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “Cuties”, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “करण कुंद्रा की राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका प्यार हमेशा फलता-फूलता रहे। अमीन …. बुरी नजरें हटा लें।”
दोनो के वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी इन दिनों एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ में काम कर रही हैं। दूसरी ओर, करण लोकप्रिय रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की hosting कर रहे हैं।