
सुशांत सिंह के पिता का बयान – उदासी हो सकती है सुसाइड की वजह | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच जारी है, इस बीच अभिनेता के पिता केके सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपने बयान में मुंबई पुलिस से कहा था कि ‘हो सकात है उनके बेटे ने उदासी की वजह से आत्महत्या कर ली’। मुझे सुशांत की मौत को लेकर किसी से कोई शिकायत नहीं है।
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने शुरू में पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई थी और जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। लेकिन अब सुशांत के पिता के इस बयान से हर कोई हैरान है।
जानकारी के अनुसार केके सिंह ने अपने बयान में कहा- मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे ने सुसाइड क्यों किया। उसने कभी किसी तरह के तनाव या डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की। मुझे सुशांत की मौत को लेकर किसी से शिकायत नहीं है, न ही संदेह है। मुझे लगता है कि सुशांत ने उदासी की वजह से सुसाइड की।
उन्होंने कहा कि बीते साल 13 मई को मैं सुशांत से मिला था, जब वो मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पटना आया था। वह 16 मई को वापस मुंबई चला गया। मैं सुशांत से व्हाट्सऐप पर बात करता रहता था। मैं उसे ज्यादा फोन नहीं करता था क्योंकि वो हमेशा बिजी रहता था।
उन्होंने बताया कि 14 जून 2020 को उन्हें टीवी के जरिए ये खबर मिली कि सुशांत ने अपने फ्लैट में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। ये सुनकर उन्हें चक्कर आया और वो बेहोश हो गए।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच कर रही है। वह लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सुशांत मामले में सीबीआई की जांच का आज 14वां दिन है। इसी मामले में सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है।