सुशांत सिंह राजपूत का पुराना इंटरव्यू वायरल, खुद मानी थी क्लॉस्टेरोफोबिक होने की बात | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन कुछ ना कुथ नया सामने आता है। रिया चक्रवर्ती ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था और फ्लाइट में बैठने से उन्हें डर लगता था। रिया के इस स्टेटमेंट के बाद कई लोगों ने आकर इस बात को गलत ठहराया। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इस बात को झूठ बताया और सुशांत का एक वीडियो शेयर किया। वहीं अब सुशांत का एक पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खुद कह रहे हैं उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है और इन्सोमनिया है।
यह वीडियो जी कैफे के चैट शो ‘लुक हू इज टॉकिंग विद निरंजन आयंगर’ के दूसरे सीजन का है। सुशांत शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। 1 नवंबर 2015 को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सुशांत से उनके बारे में तीन स्टेटमेंट देने को कहा गया था, जिनमें से दो सच और एक झूठ था। जवाब में उन्होंने कहा था, ‘‘पहला कि मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं। दूसरी बात कि मैं दिन में 6 घंटे सोता हूं और तीसरी बात कि मैं टेरिबल सिंगर हूं।’’ इसके बाद उन्होंने कहा था, ‘‘झूठ यह है कि मैं दिन में 6 घंटे सोता हूं। मुझे इन्सोमनिया है। इसलिए मैं एक दिन में दो घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता।’’
बता दें सुशांत की मौत के बाद उनके डिप्रेशन की बात सामने आई थी। रिया ने एक्टर की मानसिक स्थिति को लेकर कई बार यह स्टेटमेंट दिया कि वे डिप्रेस्ड थे और वे डॉक्टर से कनसल्ट करते थे। मौत से पहले सुशांत ने डिप्रेशन की दवा लेना बंद कर दिया था। फिलहाल, सुशांत के मेंटल हेल्थ को लेकर सीबीआई जांच कर रही है, क्योंकि सुशांत के परिवारवालों का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें दवाओं का ओवरडोज देती थीं।