बांद्रा पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में यशराज फिल्म्स के दो अधिकारियों से पूछताछ की। बता दे की सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फ्लैट मे खुदकुशी की थी। इस खबर ने उनके करीबी और परिवारवालों के अलावा पूरी बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है। परिजनों, खास दोस्त और करीबियों के बाद हाल ही में पुलिस ने यशराज फिल्म से जुड़े रह चुके दो अधिकारियों से भी पूछताछ की। सुत्रों की मानें तो इस दौरान पुलिस को सुशांत से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने, यशराज फिल्म्स में पूर्व वाइस प्रेजिडेंट प्रोडक्शन रहे आशिष सिंह से पूछताछ की और यशराज फिल्म्स के साथ पहले काम कर चुके आशिष पाटिल से भी पूछताछ की। बता दे की साल 2012 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट पर इन दोनों के हस्ताक्षर थे।
बता दे की एक न्यूज पोर्टल ने आशिष सिंह से यशराज फिल्म्स से सुशांत के बाहर निकलने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि वह इस इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते सबकुछ कॉन्ट्रैक्ट में मेंशन है। उन्होंने कहा आपसी सहमति से अलग होने के बाद भी वह उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा,’हमने दो फिल्में साथ में किया। कुछ प्रोजेक्ट, कुछ फिल्में नहीं बन पाई। उसने पांच साल पहले यशराज फिल्म्स छोड़ दिया और हम इसके बाद भी एक-दूसरे के संपर्क में थे। हमें कोई समस्या नहीं थी। हम उसके लिए प्रार्थना करते हैं।’