गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में कुछ छात्र CAA के खिलाफ तो कुछ समर्थन में
अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स की और से CAA के खिलाफ़ प्रस्ताव का विरोध किया गया। स्टूडेंट्स की और से हाथों में पोस्टर पकड़ कर CAA के विरोध मे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर ही रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह काला कानून लागू नही होने दिया जायेगा।
देश के अलग अलग शहरों में हो रहे आन्दोलन के साथ-साथ गाँव-देहात में भी लोगों को जागरुक करना जरूरी है। हमें इस गरीब-विरोधी भाजपा सरकार को हावी नही होने देना है। CAA-NRC-NPR के विरोध में सभी नागरिकों ने एक स्वर में ये ऐलान किया कि वे बापू व डा.भीमराव अंबेडकर के दिखाए गए रास्ते पर चलकर ना केवल देश के संविधान को बचाएँगे, बल्कि नफ़रत के जाल में फँसाकर देश को लूटने और बर्बाद करने की इस भाजपा सरकार की साज़िशों को नाकामयाब भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे दादा परदादा ने इस देश के लिए पसीना बहाया है। और अब हमे यह कहा जा रहा है कि हमें अपना प्रमाण पत्र देना होगा कि हमारे दादा परदादा भी इसी देश में जन्मे प्ले है जो सरासर गलत है।
वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुछ स्टूडेंट्स ने इसका समर्थन किया। उनका कहना है कि यह केंद्र सरकार का बहुत बढ़िया फैसला है, जो लोग इस का विरोध कर रहे हैं वह देश के हक में नहीं। वह जनता को भड़का कर देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के अंदर आ कर स्टूडेंट्स को भड़का रहे हैं। हम स्टूडेंट्स उनके खिलाफ है हम सभी CAA का समर्थन करते हैं।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट