
हिमाचल में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला, बढ़ी कड़ाके की ठंड
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी मौसम अब करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है,जिससे अब पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जहां कुछ दिन लोगों को जहां ठंड से राहत मिली है तो वही सोमवार को मौसम के करवट बदलने से फिर से हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, इन पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने भी हाईअलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। हालांकि निचले हिमाचल में गेहूं की फसल के लिए बारिश की बेहद दरकार है। पर्याप्त बारिश न होने से गेहूं पीली पडऩे लगी है। ऐसे में यदि अब अंबर मेहरबान हुआ तो किसानों के लिए राहत होगी। राजधानी शिमला में भी रविवार को मौसम बेहद ठंडा रहा। मनाली, कल्पा, केलंग, पांगी, भरमौर समेत कई अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी केसाथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। मनाली में 1.2, कल्पा में 0.5 और केलंग में 0.8 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। प्रदेश केअधिकांश क्षेत्रों में पूरा दिन बादल छाए रहे। इससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ा।