श्रीराम कॉलेज: छात्राओं ने किया हिज़ाब, बुर्के में रैंप वॉक, भड़के मौलाना
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज श्रीराम की छात्राओं ने बुर्के और हिज़ाब पहनकर रैंप वॉक किया जिसके बाद पुरे मुस्लिम संगठनो में बवाल हो गया ।
26 नवंबर को श्रीराम कॉलेज में फाइन आर्ट विभाग की छात्राएं बुर्का पहनकर रैंप पर उतरी थीं ।
इस फैशन शो का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जमीयत उलेमा के मौलाना मुकर्रम कासमी ने इसे सरासर गलत ठहराते हुए मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है ।
उन्होंने साफ कहा कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है और बुर्का या हिजाब पहनकर रैंप वॉक करने वाली लड़कियों को माफी मांगनी चाहिए ।
हालाँकि इस मामले कॉलेज ने छात्राओं का समर्थन किया, कॉलेज की छात्राओं ने साफ़ कहा कि हम अपने समाज के लिए कुछ क्रियेटिव करना चाहते थे । छात्राओं ने स्पष्ट जवाब दिया कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पर्दा है, लेकिन इसे डिजाइनदार तरीके से भी पहना जा सकता है ।
Also Read- NEWS : पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू, बताई घर वापसी की वजह, बोली- तलाक…