डालनवाला कोतवाली पुलिस ने ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारकर दो महिला और एक आदमी को गिरफ्तार किया है। जबकी सपा सेंटर का मालिक अभी फरार है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक और गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि डीआईजी गढ़वाल रेंज और एसएसपी देहरादून द्वारा स्पा सेंटरों के खिलाफ लगातार मिलने वाली शिकायतों के बाद स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के लिए निर्देश दिए थे।
सीओ डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान स्पा सेंटर के एक केबिन में एक पुरुष और एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। केबिन में आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की गई। जबकि पकड़े गए व्यक्ति की स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई।
पूछताछ करने पर पता चला कि स्पा सेंटर के मालिक का नाम सुशील चौधरी है और उसके द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है। जिसमें रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती है।
पुलिस ने स्पा सेंटर में मिले पुरुष व दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्पा सेंटर का मालिक सुशील चौधरी फरार हो गया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।