
18 सितंबर राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे..
मेष :- आज के दिन आपको घर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।आपको जो भी नया काम करोगे उसमें सफलता मिलेगी।आपका मामा परिवार के साथ समय व्यतीत होगा । लेकिन अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।आज आप हर तरह से उत्तम सुख को महसूस करेगे l आज का शुभ अंक 15, आज के दिन को उत्तम बनाने के लिए दूध का दान उत्तम होगा लेकिन भूल कर भी आज चाँदी ना ख़रीदे l
वृष :- आज के दिन मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा । आज का दिन काम-काज के लिए हर तरह से उत्तम रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । आपको पेट ओर आंखो से संबंधित तकलीफें होने की संभावना बनी हुई है। आपका मन खिन्न रहेगा जिस बिना कारण मन-मुटाव हो सकता है । आज का शुभ अंक 57, आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे एक दिपक जलाकर आये आज के दिन किसी प्रकार का कोई लाल रंग का मीठा सेवन ना करे l
मिथुन :- आज आप पर किसी प्रकार का आरोप लग सकता है दुश्मनों से सतर्क रहे l आज शिक्षा प्राप्ति मे अडचने रहेगी काम काज को लेकर के आज का दिन हर तरह से उत्तम है आज कोई मांगलिक काम हो सकता है जिससे आपका मन खुश रहेगा आज का दिन भाईयों के लिए उत्तम है l आज का शुभ अंक 06 , आज सांप को दूध पिलाना उत्तम होगा l आज के दिन गहरे जल मे ना उतरे वरना हादसा हो सकता है l
कर्क :- आज के दिन आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी और भाग्य का अच्छा साथ प्राप्त होगा । किसी के साथ बेवजह मतभेद हो सकते है। आपको सुखद समाचार प्राप्त होंगे। मित्रो का उत्तम साथ होगा कोई मांगलिक काम मे शामिल हो सकते है l आज का शुभ अंक 7 आज के दिन लाल रंग के कपड़े पहने उत्तम होगा साथ ही आज काले रंग के जूते ना पहने l
सिंह :- आज के दिन आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं । आज अपनी योग्यता और बुद्धिमता का प्रयोग करेंगे और काम-काज को नयी दिशा देंगे । आप को अपच और पेट को लेकर के दिक्कते बन सकती है l आज का शुभ अंक 02, आज का दिन शुभ करने के लिए लोहे का छल्ला पहने और साधू व्रती का व्यवहार करे, किसी का अपमान ना करे l
कन्या :- आज के दिन अपने वार्तालाप की निपुणता एवं बुद्धिमता से आपके कार्य सफल होंगे। इस माह आपको शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । ससुराल परिवार के सदस्यों से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा । इस समय में आप क्षेत्र मे काफी अच्छा नाम बनाएगे घर- परिवार या रिश्तेदारी में किसी प्रकार का आध्यात्मिक कार्यक्रम कार्य हो सकता है। आज का शुभ अंक 8, आज किसी प्रकार का फूल अपनी जेब मे रखे, आज के दिन हरा रंग धारण ना करे l
तुला :- आज के दिन परिवार के सदस्यों से सहयोग की प्राप्ति होगी । आज के दिन आपके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें। आपको लेनदेन मे हानि की संभावना बनी रहेगी। आपकी शक्ति और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी । आज का शुभ अंक 11 , आज के दिन को शुभ करने के लिए पुलिस स्टाफ को मीठा बांटे, आज ख़ाकी और लाल रंग को धारण ना करे l
वृश्चिक :- आज के दिन आपको परिवार का अच्छा सुख मिलेगा। आपको परीक्षा प्रतियोगिता मे निराशाजनक परिणाम मिल सकते हैं । आज के दिन अपने ही प्रियजनों से किसी न किसी प्रकार की परेशानी मिल सकती है । आज के दिन दूसरों से व्यर्थ में मन-मुटाव हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है। आज का शुभ अंक 5 , आज के दिन को शुभ करने के लिए चाँदी का कडा पहना उत्तम होगा l आप किसी प्रकार के विवाद ना करे नहीं सफेद चीजों का दान ना करे l
धनु :- आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। आज के दिन आपके साथ किसी अनहोनि घटना के घटित होने की संभावना हैं। शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी। आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं । इस समय दूसरों के साथ मिलकर किए गए कामों में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज के दिन स्वभाव में गुस्से की अधिकता रहेगी। आज का शुभ अंक 4 , आज के दिन किसी प्रकार के बेगनी रंग के फल दान करे, आज के दिन भूल कर भी हरी मूंग दाल का सेवन ना करे l
मकर :- आज के दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। शरीर में आलस बना रहेगा। आपके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है l वाहन सावधानी पूर्वक चलाये । आपके ऊपर किसी प्रकार का आपराधिक आरोप लग सकता है । आपको संतान का अच्छा-सुख अच्छा मिलेगा । आपको प्रत्येक क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। आज का शुभ अंक 6 , आज के दिन को उत्तम करने के लिए किसी प्रकार की धार्मिक पुस्तक का दान मंदिर मे करे, आज काले और बादामी रंग से परहेज करे l
कुम्भ :- आज आप एक गजब ऊर्जा को महसूस करेगे जिस के दम पर आप अपना हर काम उत्तम ढंग से कर जाएगे आज आप को मानसिक परेशानियो का सामना करना पड़ेगा साथ ही भाई बंधुयों से अलगाव हो सकता है आप को कोई उपहार मिल सकता है शिक्षा की द्रष्टे से आज का दिन उत्तम है , आज का शुभ अंक 4 , आज के दिन कीड़ो को नारियल का भूरा डाले, किसी प्रकार का लहसुन और प्याज का खाना सेवन ना करे l
मीन :- आज किसी प्रकार का कोइ नया कांट्रैक्ट मिल सकता है आपको सरकार की ओर से काफी मात्रा मे लाभ के योग है आज किसी के प्रति आप बहुत आकर्षित होगे विपरीत लिंगी से दूरी बना कर रखे l आज आप मे आलस्य देखने को मिलेगा आप का घूमने फिरने को मन करेगा आज का शुभ अंक 31, आज के दिन किसी गणेश मंदिर मे दूर्वा अर्पण करे और किसी प्रकार का कोई लोहे का खरीददारी आज ना करेl