सोशल मीडिया पर वाट्सअप कर देवरिया महोत्सव 2020 व प्रयागराज के कुम्भ मेला में धमाका करने की धमकी वायरल करने वाला आरोपी नबाब वारसी गिरफ्तार किया गया है। जो रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चिरकीहवाँ गाँव का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि 10 दिनों तक चले देवरिया महोत्सव व प्रयाग राज में धमाका करने का वीडीओ वायरल किया था। इस समंध में एस.पी देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि इसने देवरिया महोत्सव व प्रयागराज के कुम्भ मेले में धमाका करने का वाट्सअप मैसेज वायरल किया था। गिरफ्तार आरोपी के साथी को इसके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और आज मुख्य आरोपी नबाब शरीफ वारसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।