शौचालय निर्माण में गड़बड़ घोटाला सरपंच, सचिव पर लग रहे गंभीर आरोप

जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ति जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डूमरपारा का यह पूरा मामला है जो की, *मनरेगा शौचालय निर्माण के तहत ग्रामीण मालती बाई / डूमरपारा का शौचालय दो साल बीत गया अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है .

जबकि जनपद पंचायत से शौचालय की राशि जारी हो चूका है, सरपंच पर आरोप लग रहा है की शौचालय का राशि गमन कर लिया गया .

आखिर कब तक अधिकारीयों के द्वारा इस तरह का भ्रस्टाचार किया जायेगा . सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है, सरकार ग्रामीण क्षेत्रो मे योजनाओं का लाभ देने की लाख कोशिस कर रही है और उनके ही अधकारी इसको पलीता लगाने ने लगे हुए है.

जनपद पंचायत सक्ति के सीईओ आर. एस. साहू का कहना है की ग्रामीण द्वारा कोई लिखत शिकायत नहीं मिला है, शिकायत मिलने पर हम लोग जाँच करके निश्चित ही कार्यवाही करेंगे . हालांकि उनकी बातो से नहीं लगता की इस पर कोई कार्यवाही होगा और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा .

 

जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट