सात समुंदर पार भी अपनी माटी से लगाव, पहाड़ के संजय ने Canada में खोला Khaspatti Restaurant | Nation One
Khaspatti Restaurant : अगर आप विदेश यात्रा पर हों और आपको पहाड़ की किसी जगह के नाम से रेस्टोरेंट दिख जाए तो यकीन मानिए आपके जेहन में उत्तराखंड उतर आएगा। खाने खजाने के मामले में ना तो पहाड़ के स्वाद का कोई तोड़ है और ना यहां के लोगों के हाथों का जवाब। वहीं इसी कड़ी में एक युवक ने भी सात समुंदर पार कनाडा में ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।
टिहरी के खासपट्टी पौड़ीखाल के रहने वाले संजय सिंह ने अपने हुनर के साथ अपनी मिट्टी की पहचान को जोड़ा और कनाडा में खासपट्टी नाम से अपना रेस्टोरेंट खोल डाला। संजय अपने हाथों के हुनर से पहाड़ के कई शेफ देश विदेश में धाम जमा रहे हैं। उनके हाथों के बने पकवानों का स्वाद विदेशी भी बड़े चाव से लेते हैं।
Khaspatti Restaurant : खासपट्टी रेस्टोरेंट बहुत ही खास है
कनाडा के सेंट पॉल एरिया में शेफ संजय सिंह चंद का खासपट्टी रेस्टोरेंट बहुत ही खास है। ये एक पैन इंडियन कुजीन रेस्टोरेंट है, जिसमें उत्तराखंडी व्यंजनों के साथ-साथ देश और विदेश के कई व्यंजन मिलते हैं।
शेफ संजय सिंह चंद को अपनी मिट्टी से बहुत प्यार है जिस कारण उन्होंने गांव की पट्टी के नाम से खास पट्टी रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। अगर आप कनाडा जाते हैं और संजय के रेस्टोरेंट के बारे मे ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो उनकी बेवसाइट www.khaspatti.com पर जा सकते हैं।
वहीं शेफ संजय अपनी जड़ों से कितनी गहराई से जुड़े हैं इसका अंदाजा उनके शौक से देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के साथ ही इंटरनेट पर संजय की कार की फोटो भी वायरल हुई है, जिसपर “गढ़वाली” लिखा है। हमारी तरफ से संजय और उनकी टीम को ढेरों शुभकामनाएं।
Also Read : Uttarakhand : नकल विरोधी कानून लागू होने पर चम्पावत में CM धामी का किया गया अभिनन्दन | Nation One