Sakshi Murder Case : कोर्ट ने साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजा, SC/ST एक्ट भी लगाया | Nation One
Sakshi Murder Case : दिल्ली के बहुचर्चित साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते दिन शनिवार को साहिल को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने साहिल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और जूते बरामद कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की यह कोशिश होगी कि साक्षी हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ चार्जशीट दाखिल की जाए।
वहीं हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साहिल से पूछताछ में जांच के संबंध में कई जरूरी जानकारी हासिल हुई हैं। वहीं, पुलिस पहले आरोपी को 4 जून को कोर्ट के समक्ष पेश करने वाली थी, लेकिन पूछताछ पूरी होने के बाद उसे शनिवार की शाम ही कोर्ट में पेश किया गया।
साथ ही, पुलिस ने साहिल के खिलाफ दर्ज FIR में एक और धारा को जोड़ा है। यह एससी-एसटी एक्ट से संबंधित हैं। कुछ दिन पहले साक्षी के चचेरे भाई ने कहा था कि उनका परिवार दलित समुदाय से है।
Sakshi Murder Case : साक्षी की हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद।
साक्षी की हत्या में उपयोग किए गए चाकू की बरामदगी और साक्षी व साहिल के दोस्तों की सीडीआर व चैट रिकार्ड हासिल करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की कड़ियों को आपस में जोड़ने में जुट गई है। साक्षी हत्याकांड से पहले के घटनाक्रम, हत्याकांड के समय और उसके बाद क्या-क्या हुआ। सब की एक टाइमलाइन को तैयार करने में लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की कई टीमें मामले पर अलग-अलग एंगल से कार्य करने में लगी हुई हैं। साथ ही, एक टीम के द्वारा साक्षी व साहिल के दोस्तों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्याकांड वाले स्थल पर लगे सीसीटीवी में दिख रहे आठ लोगों की भी पहचान की कर ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई है। पुलिस ने बताया कि वे रिठाला से बुलंदशहर होते हुए आनंद विहार तक पूरे रास्ते पर सीसीटीवी की जांच कर रही है।
Also Read : Sakshi Murder : पुलिस को मिल गया वो हत्याकांड में इस्तेमाल किया चाकू, बताए ये राज | Nation One