बैरागी अखाड़ों के संतों ने आईजी कुम्भ से सुरक्षा और मूलभूत सुविधांए दिए जाने की मांग की | Nation One
सीएम तीरथ सिंह रावत के आदेश के बाद बैरागी अखाड़ों के लिए हरिद्वार के बैरागी कैम्प में अस्थायी निर्माण कार्य जारी है। बौरागी अखाड़ों के संतों ने हरिद्वार में डेरा भी जमा लिया है, लेकिन अभी तक हुए निर्माण कार्यो व सुरक्षा को लेकर साधु संतों ने नाराजगी व्यक्त की है।
आज बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के साथ बैठक कर सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की माँग की साथ ही अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक स्थगित होने पर अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई। निर्वाणी, निर्मोही और दिगम्बर तीनो बैरागी अखाड़े के साधु संत और कुम्भ मेले के कई अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
बैरागी अखाड़ों के साधु संतों के साथ कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बैठक की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। निर्वाणी अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव गौरी शंकर दास का कहना है बैठक में कुंभ मेले में जगतगुरु श्री महंत की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई। साथ में बैरागी अखाड़ों को अभी भूमि कमी दी है, उसको लेकर हमारे द्वारा मेला आईजी से बातचीत की गई।
उनके द्वारा हमारे को आश्वासन दिया गया है कि कल तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। मेला प्रशासन और अखाड़ा परिषद की बैठक स्थगित होने से गौरी शंकर दास काफी नाराज है। उनका कहना है कि हरि गिरि की तबीयत बिगड़ने के बाद बैठक को अभी निरस्त किया गया, इसको लेकर हमारी नाराजगी है। क्योंकि एक व्यक्ति के बीमार होने से कभी परिवार में कार्य नहीं रुकते हैं।
हम मेला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी बैठक अलग से की जाए। पंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्री महंत राजेंद्र दास का कहना है कि कुंभ मेला शुरू हो गया है और बैरागी अखाड़ों के साधु संत वृंदावन से हरिद्वार पहुंच गए हैं। मगर मूलभूत सुविधा मेर प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं दी गई है। मेला प्रशासन इन कार्य को तुरंत कराएं।
वही कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने साधु संतों की माँग पर जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संजय गुंजियाल का कहना है कि आज बैरागी अखाड़ों के संतों के साथ बैठक की गई। उनके द्वारा कई सुझाव दिए गए हैं।
इनका कहना है कि वृंदावन से बैरागी अखाड़ों के साधु संत हरिद्वार पहुंच गए है। उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं को देखते हुए साधु संतों ने सुझाव दिए हैं। इसको हमारे द्वारा संबंधित विभागों को बताया जाएगा क्योंकि कल कुंभ मेले को लेकर हाईकोर्ट में तारीख भी है। उसके बाद हमारे द्वारा संतो के साथ फिर से बैठक की जाएगी।
वहीं अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की बैठक स्थगित होने पर आईजी संजीव जाल का कहना है कि बैठक अखाड़ों की सहमति से ही की जाती है। अचानक अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि की तबीयत खराब हो गई और उन्हें जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया, मगर बैठक कैंसिल नहीं हुई है अगली तारीख देख कर बैठक की जाएगी।
कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैरागी अखाड़े द्वारा लगातार अपनी नाराजगी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही संतों की सुरक्षा को लेकर बैरागी अखाड़ों के साधु संत लगातार मांग कर रहे हैं। आज कुंभ मेला आयोजित संजय गुंज्याल के साथ बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने अपनी मांग को दोहराया और जल्द इसे पूरा करने की बात कही। वहीं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी अखाड़े के साधु-संतों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।
रिपोर्ट : वंदना गुप्ता