सैंज के ग्रामीणों ने किया पानी के लिए प्रदर्शन
सैंज गांव में तीन दिन से पानी की बूंद नहीं टपकी है। जखेड़ा पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। गांव का हैंडपंप भी खराब पड़ा है। जिससे लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की गुहार लगाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
सैंज गांव में अमसरकोट और जखेड़ा पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। तीन दिनों से जखेड़ा पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति ठप है। गांव का एकमात्र हैंडपंप भी पिछले साल से खराब पड़ा है। जिससे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से गुहार लगाई। इसके बावजूद पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हुई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के खराब हैंडपंप के पास प्रदर्शन किया।
जल्द पीने का पानी नहीं मिला तो ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन
उन्होंने कहा कि विभाग ग्रामीणों की लगातार अनदेखी कर रहा है। उन्हें नदी से पानी लाकर पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द पीने का पानी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रकाश पांडे, सुरेश चंद्र, मुकेश तिवारी, चंदन सिंह, देवेंद्र कुमार, नरेश पूना आदि मौजूद रहे।