साध्वी पद्मावती के अनशन को मिला बिहार का समर्थन
हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में पिछले 40 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती के अनशन को बिहार सरकार का समर्थन मिला है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखा है और इस पत्र को लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार हरिद्वार पहुँचे जहां उन्होंने साध्वी पद्मावती से मुलाकात की और उनसे अनशन त्यागने की अपील की । लेकिन मांगे पूरी होने तक साध्वी पद्मावती ने अनशन त्यागने से इंकार कर दिया है ।
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतिश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि साध्वी पद्मावती, गंगा की स्वच्छता एवं अखंडता के लिए 40 दिनों से अनशन कर रही हैं उनके अनशन को समाप्त कराया जाय ।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट