वर्षों से जर्जर पड़ा है रोड, लोग हो रहे हैं हादसे का शिकार
चांपा रेलवे क्षेत्र जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर स्थित है, इन दिनों चांपा रेलवे के आसपास के एरिया थोड़ी सी बूंदाबांदी होने के बाद नाले में तब्दील हो जाता है। यूं तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग का एरिया में छोटे-बड़े अनगिनत गड्ढे पहले से बने हुए हैं। ऊपर से थोड़ी सी बरसात होने पर यह लबालब पानी से भर जाता है। जिसके चलते राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं महिलाओं तथा बच्चों पर आफत आन पड़ी है। जिस पर आसपास के निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि सूखे दिनों में वे गंभीर धूल मिट्टी से परेशान होते हैं और थोड़ी सी बरसात होने पर यह क्षेत्र गंदा पानी से लबालब भर जाता है। यह मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों की जान पर खतरा मंडराते रहता है। इसके अतिरिक्त यहां पर भरा हुआ गंदा पानी का निकासी नहीं होने से स्थिति भयावह बन गया है।
इन सब हालातों के मद्देनजर चांपा पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन सहित पार्षद गणों ने जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जेपी पाठक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा रेलवे प्रशासन को अविलंब इस मार्ग का मरम्मत कराए जाने का आवेदन देते हुए, शीघ्रता शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। पूर्व में भी एक नहीं अनेकों बार इस रोड का मरम्मत कराया जा चुका है। लेकिन इस प्रकार से भ्रष्टाचार युक्त मरम्मत होता है कि इस रोड का 3 से 4 माह में कचुंबर निकल जाता है।
नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत जी को आश्वस्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द मरम्मत करने की चर्चा मोबाइल से करते हये आश्वस्त किया हैं। अब देखना यह होगा, मरम्मत जल्द हो पाएगा या और इंतजार की घड़ी लंबी होगी।
जिला जांजगीर से दीपक यादव की रिपोर्ट