सुशांत की बहनों पर रिया चक्रवर्ती के लगाए आरोप काल्पनिक : CBI | Nation One
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आत्म हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. रिया चक्रवर्ती ने उनकी बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर सीबीआई ने मुंबई हाईकोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज किया है. सीबीआई ने बुधवार को मुंबई उच्च न्यायालय को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर जो आरोप लगाए है, वह ज्यादातर काल्पनिक है और अनुमानों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.
रिया ने आरोप लगाया था कि जून में सूइसाइड से पहले एक गलत प्रिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया ताकि सुशांत नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस ऐक्ट के तहत बैन दवाइयां ले सकें. सीबीआई ने कहा कि मौजूदा एफआईआर में जो आरोप हैं, उनमें से ज्यादातर काल्पनिक और अंदाजन है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के.सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सीबीआई इसकी जांच में लगी है. सीबीआई ने आगे कहा है, ‘दो एफआईआर एक एक्शन में रजिस्टर्ड नहीं हो सकती.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सभी मामलों में सीबीआई पहले ही जांच कर रही है. इसलिए मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती की शिकायत सीबीआई को भेजनी चाहिए थी, ना कि इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी. इसके चलते उन्हीं तथ्यों पर एफआईआर दर्ज करना नियम के विरुद्ध है.
सीबीआई ने यह भी कहा कि अगर रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुए चैट के बारे में जानकारी थी तो उन्हें सितंबर तक चुप नहीं रहना चाहिए था. सीबीआई ने यह भी कहा कि वह बिना किसी भेदभाव या दबाव के जांच कर रही है. मुंबई उच्च न्यायालय अब 4 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा.