बजट के बाद आज मिली सोने और चांदी की कीमतों में राहत, जानिए क्या हैं दाम
दिल्ली: मोदी सरकार के बजट पेश होने के बाद लगातार दो दिन सोने की कीमत बढ़ने के बाद तीसरे दिन लोगों को कीमत में थोड़ी राहत देखने को मिली है। सोमवार को सोना 35470 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बजट में अधिक कस्टम ड्यूटी लगाए जाने के बाद लगातार दो दिनों तक तेजी के बाद आज दाम नहीं बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला लुक आया सामने, इस अंदाज में नजर आए अमिताभ बच्चन
केंद्रीय बजट 2019 में सरकार ने सोने और अन्य कीमती धातुओं पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद करने का प्रस्ताव रखा है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 35,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 35,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गिन्नी के दाम 27,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे।