यूपी सरकार के वादों की खुली पोल, स्वास्थ्य सुविधाओं के ये हाल पढ़िये| Nation One
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर कोई स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावें और वादें करती है पर भारत देश में अपनी पहचान रखने वाला बीएचयू का अस्पताल की इन दिनों ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसने पता चलता है कि सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी.
देश के सबसे बड़े अस्पताल जैसी सुविधाओं का दावा करने वाले इस अस्पताल में एक आपरेशन के दौरान इमरजेंसी लाइट तक की व्यवस्था नहीं थी.
वायरल तस्वीर बीएचयू के दंत विज्ञान संकाय की है, जहां एक मरीज का ऑपरेशन मोबाइल के टॉर्च की रोशनी नें किया जा रहा हैऐसे में स्थिति को संभालने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अपने मोबाइल के रोशनी में ऑपरेशन जारी रखा और उसे अंजाम तक पहुंचाया.
डॉक्टरों ने ही तस्वीर की वायरल
वही इसके साथ ही चिकित्सकों ने इस समस्या का जिक्र अपनी रिपोर्ट में भी किया और साथ ये भी लिखा कि बिजली की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण ये परेशानी हुई. इन तस्वीरों को डॉक्टरों के टीम ने ही वायरल किया है.
हालाकि कैमरे में आने और नाम बताने से मना किया। इन तस्वीरों के बाद बीएचयू के उन दावों पर कई सवाल खड़े होते हैं, जिनमें कहा जाता है कि यहां एम्स जैसी सुविधाएं हैं.
खास बात ये है कि केंद्र सरकार द्वारा यहां पैकेज की कोई कमी नही दी गयी है. बावजूद ये तस्वीर ये जाहिर करती है कि बीएचयू में या तो लापरवाही है या अधिक पैकेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी