प्रयागराज में रामलीला के दौरान रावण को पड़ा हार्ट अटैक, मौत | Nation One

प्रयागराज : प्रयोगराज में रामलीला के दौरान रावण की जान चली गई. इससे सभी लोग अवाक रह गए कि ऐसा क्या हो गया कि एक कलाकार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. पता चला कि, रावण बने कलाकार को हार्टअटैक पड़ा. हालांकि, प्रयागराज में वैसे तो रामलीला का मंचन दशहरा पर्व पर होता है पर, कई ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा बाद रामलीला का मंचन किया जाता है.

इसी क्रम में सहसों क्षेत्र के चक हुसैना उर्फ चोरकरिया गांव में भी इन दिनों रामलीला का मंचन किया जा रहा है. बीते रविवार को रामलीला में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया जाना था. प्रार्थना के पश्चात जैसे ही मंचन प्रारंभ हुआ, उसी समय रावण का किरदार निभा रहे कलाकार के सीने में तेज दर्द हुआ.

रावण का अभिनय कर रहे गांव के ही राजकुमार (46) पुत्र दातादीन को इस हाल में देख रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और रामलील देख रहे ग्रामीण अवाक रह गए. आनन-फानन में राजकुमार को लेकर ग्रामीण निकट के अस्पताल पहुंचे.

वहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों ने ह्दयाघात से मौत होना बताया है. घटना के बाद ग्रामीणों और रामलीला कमेटी तथा पात्रों में शोक की लहर दौड़ गई. राजकुमार की पत्नी गेंदा देवी, पुत्र अमर बहादुर तथा पुत्री गड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है.