Ranchi SI Killed: झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसी घटना हुई है जिसने प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं|
राची में मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात गाड़ी चेकिंग कर रही एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई|
महिला पुलिसकर्मी की हत्या गाड़ी से कुचलकर की गई. महिला पुलिसकर्मी रात में गाड़ी चेकिंग के लिए निकली थी|
पुलिसकर्मी का नाम संध्या टोप्नो है जोकि सब-इंस्पेक्टर है| रांची के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर बीती रात अपनी ड्यूटी कर रही थी वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई|
वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं. आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है|
Ranchi SI Killed: ऐसे हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौतस्कर सिमडेगा पुलिस को पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना मिली थी. उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया. पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक अपनी गाड़ी लेकर भागना शुरू किया, इस दौरान पशु तस्कर ने गाड़ी से कुचलकर महिला पुलिसकर्मी की हत्या कर दी|
Also Read: Netflix Plans: अब सस्ते होंगे नेटफ्लिक्स प्लान, जानिए वजह, ये हैं नए प्लान की कीमत | Nation One
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह 3:00 बजे के आसपास जिले के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुन्दू की है. सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो 2018 बैच की दरोगा थी |