राहुल गांधी ने कहा भारत के मुकाबले पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला | Nation One

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए बोला कि भारत की तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है।

राहुल ने अपने ट्विट में कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक ​​कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविद को बेहतर तरीके से संभाला।

वहीं आईएमएफ की एक रिपोर्ट ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया गया है। कहा ये भी जारा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है।