राहुल ने दी मनमोहन को जन्मदिन की बधाई, बोले-देश को खल रही आप जैसे प्रधानमंत्री की कमी | Nation One
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा, ‘भारत आज ऐसे प्रधानमंत्री की कमी महसूस कर रहा है, जिसमें मनमोहन सिंह जैसी समझ हो. उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.’
मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, साल 1932 को भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था. वह एक अर्थशास्त्री हैं, जो बाद में राजनीति में आए और साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के 13 वें प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यरत रह चुके हैं.
उनका राजनीतिक करियर साल 1991 में शुरू हुआ था, जब वह नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री नियुक्त किए गए थे. यही वो साल था जब उनकी मदद से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए “उदारीकरण और निजीकरण” की शुरुआत हुई.
पार्टी की ओर से भी एक समर्पित नेता के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा की गई. कहा कि, वह प्रत्येक भारतीय के समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध थे. इस मौके पर पार्टी की ओर से वीडियो शेयर करते हुए उसमें सिंह के पूरे जीवन के बारे में बताया गया है.
वीडियो में मनमोहन सिंह से आगे बढ़ते हुए लोगों को साथ लेकर चलने के लिए कहा गया है. कहा कि, दुनिया के सबसे सक्षम नेताओं में से एक, राष्ट्र के लिए डॉ. मनमोहन सिंह का विजन अनोखा है. भारत इस महान बेटे का सदा ऋणी रहेगा.
गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने सिंह को देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सुशासन और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का श्रेय दिया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘महान अर्थशास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु प्रदान करें. डॉ साहब के कारण देश को आर्थिक मजबूती मिली थी, आज फिर से मनमोहन सिंह जी के मजबूत सुशासन को जनता याद करती है, जय हो.’
इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के कई हिस्सों से जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 में हुआ था.