Punjab: 8 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची बोरवेल में गिरे ऋतिक की जान, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत | Nation One
Punjab: पंजाब के होशियारपुर में रविवार को बोरवेल में गिरने से प्रवासी मजदूर के 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि बच्चा आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश कर रहा था । जिसके बाद उसका पैर फिसलकर बोरवेल में जा गिरा ।
जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । 8 घंटे तक प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर मौजूद रही और सीएम भगवंत मान भी संपर्क में रहे।
Punjab: बच्चा इस दौरान घिरा बोरवेल के अंदर
दरअसल ऋतिक सुबह करीब 10 बजे 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था। उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे और बच्चा पास में ही खेल रहा था।
इसी दौरान एक कुत्ता बच्चे के पीछे पड़ गया। उससे बचने के लिए बच्चा भागने लगा और खुले पड़े बोरवेल के करीब ढाई फुट ऊंचे पाइप पर चढ़ गया और सिर के बल बोरवेल में जा गिरा।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One
हालांकि रेस्क्यू के बाद इस बच्चे को बाहर निकाला जा सका। जैसे ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया वहांउसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि घटना की जानकारी पर नजर है।
पंजाब साीएम ने किया थी ट्वीट
ट्वीट कर लिखा कि मुझे होशियारपुर में एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिरने की सुचना मिली। मौके पर प्रशासन और स्थानीय विधायक मौजूद है। बचाव कार्य जारी है। सीएम ने कहा कि वह प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे हैं।