मिडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए पुनीत गोस्वामी ||Nation One||
कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, ( उ. प्र. सरकार) द्वारा पुनीत गोस्वामी को अपना मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.
कैप्टन विकास गुप्ता द्वारा दिए गए इस महत्वपूर्ण पद के लिए गोस्वामी जी उनके अभारी हैं।
पुनीत गोस्वामी का कहना है कि विकास गुप्ता जी के कार्यकाल में पिछले कई सालों से बहुचर्चित घोटलों का जैसे कि एन. आर. एच.एम घोटला , नोएडा-ग्रेटर नोएडा का ग्रूप हाउसिंग घोटला, फार्म हाउस घोटला, नोएडा का चर्चित यादव सिंह कांड, नोएडा-दिल्ली डी.एन.डी टोल घोटला आदि सभी को कानूनी दाव-पेचों व जनआंदोलनों के जरिए उनका पर्दाफाश करते आए हैं।
ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि गुप्ता जी ने मुझे इस लायक समझा कि मैं उनके अगामी सभी तरह के कार्यक्रमों में सही दिशा-निर्देशों सहित उनका मार्गदर्शन करूं।
मेरा सौभाग्य है कि उन्होंने मुझे अपने सामाजिक हित कार्यों में साथ जोड़ने का अवसर प्रदान किया है।
पुनीत गोस्वामी कैप्टन विकास गुप्ता जी को समय -समय पर अपने अनुभवों के आधार पर उन्हें सलाह प्रदान करते रहेंगे, और समाज हित के कार्य करते रहेंगे।