CBSE 10th, 12th Datesheet 2024 : 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे Exam

cbse board exam datesheet

New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है।

जारी डेटशीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगीं जो दो अप्रैल तक चलेगीं और 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च तक खत्म हो जाएंगीं ।

सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी जो की 2 अप्रैल को खत्म होंगी । वहीं 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होंगी और 13 मार्च को समाप्त होंगी ।

SENIOR SCHOOL DATESHEET 2024

परीक्षाएं दो Shift में होंगी। पहली परीक्षा की Shift सुबह 10.30 मिनट से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 मिनट तक चलेगी। दूसरी परीक्षा की Shift सुबह 10.30 से 12.30 मिनट तक चलेगी। आपको बता दें परीक्षाएं 56 दिन तक चलेंगी।

CBSE Practical Exam Schedule :
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है । CBSE से जुड़े स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी जो 15 फरवारी तक चलेंगे ।

कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए हैं

SECONDARY SCHOOL DATESHEET 2024

CBSE Board ने जारी की Guidelines :
1) 2 विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त Gap रहे, इस बात का ध्यान रखा गया है ।

2) कक्षा 12वी की Datesheet बनाते समय JEE मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान।

3) Datesheet 40000 से ज्यादा विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख में न हों।


4) Board का कहना है कि Datesheet को परीक्षाओं से काफी दिनों पहले जारी किया है ताकि विद्यार्थी अच्छे से तैयारी कर सकें ।

Also see this video.. https://youtube.com/shorts/es9B47NcT7g?si=7GKcwBYcnbPpwwKu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *