प्रधानमंत्री आज केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित | Nation One
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में तीन जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर केरल के पलक्कड में चुनावी रैली में भाग लेंगे। दोपहर में ही वे तमिलनाडु के धारापुरम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का पुद्दुचेरी में भी जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह आज नंदीग्राम, डेबरा और पंसकुरा पश्चिम में तीन रोड शो करेंगे। शाह डायमंड हार्बर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा असम में तीन जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी आज असम के दौरे पर हैं। पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा केरल के विभिन्न जिलों में नुक्कड सभाएं करेंगी।