प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 और 17 जून को शाम 3 बजे देश के सभी मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ये बातचीत करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री की 16 जून को जिन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों के साथ बातचीत होगी उनमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडिगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुद्दुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली और दमन-दीयू, सिक्किम और लक्ष्यदीप शामिल है।
प्रधानमंत्री 17 जून को जिन 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिसा शामिल है।