प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। दरअसल ब्रिदेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना (कोविड-19) से संक्रमि‍त (पॉजिटिव) पाए गए है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक योद्धा हैं और आप इस चुनौती से भी पार पा लेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं।’

आपकों बता दें कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा था, ‘पिछले 24 घंटों में मुझमें हल्के लक्षण दिखे हैं और मेरी कोरोनावायरस का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रहा हूं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं।’ इस तरह ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद के कोरोनावायरस होने की खबर दी थी।