IIT रुड़की दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 2029 छात्र-छात्राओं को देंगे उपाधि
रुड़की: आज IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य समेत तमाम लोगों ने उनकी अगवानी की। इस दौरान एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुल 2029 छात्र-छात्राओं को…
वहीं राष्ट्रपति सुबह 10 बजे रुड़की पहुंचे। यहां से वह IIT के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। यहां वे IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुल 2029 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगे।
यूजी के 1018, पीजी के 702 और…
इसमें यूजी के 1018, पीजी के 702 और पीएचडी के 309 छात्र शामिल हैं। पहली बार इंजीनियरिंग एंड साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए पीएचडी कर चुके तीन छात्रों को डॉक्टरल एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही संस्थान में रिकॉर्ड पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। पिछले साल दीक्षांत समारोह में 292 पीएचडी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई थी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: शेर के सामने अचानक कूद गई महिला, जाने फिर क्या हुआ