शुरू हुई Chardham Yatra की तैयारी, इतने महीने VIP दर्शन पर रहेगी रोक | Nation One
Updated: 12 February 2025Author: Nation One NewsViews: 50
Chardham Yatra : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. धामी सरकार ने चारधाम यात्रा में पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है. जिसे लेकर मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिव को लेटर भेज दिया है.
Chardham Yatra: VIP दर्शन पर रहेगी रोक
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होने जा रहा है. धामी सरकार ने चारधाम यात्रा में पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है. इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को लेटर भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे. पत्र में साफ़ कहा गया है कि पहले एक महीने में वीआईपी श्रद्धालुओं को कोई भी प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा.
Chardham Yatra : बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
बता दें इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. बता दें 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा. उसकी दिन गदु घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू हो जाएगी. वहीं अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा.
Also Read : सीएम धामी का बड़ा बयान, इस दिन से शुरू होगी शीतकालीन Chardham Yatra | Nation One