श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को प्रेमचंग अग्रवाल ने दिलाई शपथ | Nation One
देहरादून। जैन धर्मशाला, देहरादून में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को आज बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विवेकाधीन कोष से यूनियन को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का फूल माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्रा को भी विधानसभा अध्यक्ष ने 5 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के युवा पत्रकारों का जोश और लगन देखकर लगता है कि आने वाले दौर में उत्तराखंड के युवा देश भर में पत्रकारिता को नया आयाम देंगे।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ,एक पत्रकार ही समाज को सही दिशा दिखाता है एवं लोगों की जन समस्याएं अपनी कलम के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता का दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड प्रदेश के विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, राजेश जैन, प्रदेश सचिव चंद्रवीर गायत्री, संदीप जैन, भोपाल सिंघल, विक्रम श्रीवास्तव, रजनीश सैनी, अनिल मित्तल, दीपक सक्सेना, दीपक जुयाल, राकेश जी, गंभीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।