अमृतसर में लगे नवजोत सिंह सिद्धू के लापता होने के पोस्टर, जानें वजह | Nation One
पंजाब कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह अब अमृतसर की रोड़ तक आ पहुंची है। दरअसल कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ‘लापता’ होने के पोस्टर उनके ही विधानसभा क्षेत्र में देखे गए। पोस्टर पर सिद्धू का ‘पता मिलने’ पर 50,000 रुपए देने का वादा किया गया है। दरअसल पोस्टर लगाने वालों का आरोप है कि सिद्धू अपने ही क्षेत्र में नज़र नहीं आते।
एक रिपार्ट के मुताबिक यह पोस्टर एक NGO द्वारा चिपकाया गया है। NGO का आरोप है कि सिद्धू विधानभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को भूल गए है और साथ ही एन.जी.ओ की तरफ से ये भी दलील दी गई कि सिद्धू कभी अपने क्षेत्र में नज़र नहीं आते।
अगले साल पंजाब में होने है विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में ना सिर्फ कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की को इससे फर्क पड़ेगा बल्कि कांग्रेस का गड़ कहे जाने वाले पंजाब में भी पार्टी को खासा नुकसान पहुंच सकता है।
यह पहली बार नहीं है, जब सिद्धू के लापता होने का पोस्टर उनकी विधानसभा में देखा गया है। दो साल पहले, जुलाई 2019 में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एक नेता ने पूरे अमृतसर में उनके ‘लापता’ होने का पोस्टर लगाया था।
पार्टी नेतृत्व द्वारा बनाई गई कमेटी से मिले नवजोत
पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह को लेकर विधायक नवजोत सिंह गठित की गई 3 सदस्यीय समिति के सामने मंगलवार को सिद्धू पेश हुए। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि सच को दबाया जा सकता है, लेकिन हराया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, “मैं यहां पार्टी हाई कमान के बुलाने पर आया और पार्टी की स्थिति के बारे में उन्हें बताया। मैंने यहां पंजाब के लोगों की आवाज को रखा. मेरा रुख वही रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। पंजाब के लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार उन्हें मिलना चाहिए।”