Politics : मोरबी हादसे को लकेर बोले ममता, ED-CBI क्यों नहीं कर रही कार्रवाई | Nation One
Politics : मोरबी पुल हादसे के बाद विपक्ष ने गुजरात और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष इस हादसे के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मोरबी पुल हादसे को लेकर मोदी सरकार पर इशारों-इशारों में जमकर हमला बोला है।
Politics : CBI कार्रवाई क्यों नहीं कर रही
ममता बनर्जी ने कहा है कि मोरबी की घटना के आरोपियों के खिलाफ ED और CBI कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? वे सिर्फ आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
सीएम बनर्जी ने कहा कि इस हादसे को लेकर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी, क्योंकि यह उनका गृह राज्य है।
मैं राजनीति के संबंध में कुछ नहीं बोलूंगी। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, क्योंकि लोगों की जिंदगी राजनीति से कहीं अधिक अहम है। मैं संवेदना व्यक्त करती हूं।
Politics : न्यायिक आयोग का गठन
सीएम ममता ने कहा कि कई लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी लापता हैं। तमिलनाडु के सीएम और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन से मिलने के लिए चेन्नई रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए।
Also Read : Morbi Accident : ओरेवा कंपनी का चौंकाने वाला लेटर, टेम्परेरी मरम्मत कर खोला पुल | Nation One