Politics : NCP प्रमुख शरद पंवार का इस्तीफा नामंजूर, कमेटी ने लिया ये बड़ा फैसला | Nation One
Politics : शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। शुक्रवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन के लिए बनी कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। कमेटी की ओर से प्रफुल्ल पटेल ने इस प्रस्ताव को पेश किया।
कमेटी के इस फैसले का मतलब है कि अभी शरद पवार ही एनसीपी की कमान संभालेंगे। बीते दिनों महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल मच गया।
एनसीपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर शरद पवार के इस्तीफे का विरोध करने लगे। अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबन सहित अन्य कद्दावर नेताओं के आश्वासन के बाद भी कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहा। हालांकि अब शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किए जाने की बात के बाद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन रुकने की बात कही जा रही है।
Politics : शरद पवार ने दो मई को किया था इस्तीफे का ऐलान
दरअसल दो मई को शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा है।
शुक्रवार को एनसीपी कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कोर कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। कोर कमेटी ने कहा कि शरद पवार अपना कार्यकाल पूरा करें।
Politics : प्रफुल्ल पटेल ने मीटिंग के फैसले की दी जानकारी
शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की मीटिंग के बाद एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की।
प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है। न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया।
Politics : कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी
इधर शरद पवार के इस्तीफे के बाद से मुंबई में एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। आज भी मुंबई में एनसीपी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं।
वे लोग शरद पवार के समर्थन में कर रहे नारेबाजी कर रहे हैं। कमेटी के फैसले के बाद अब फैसले की घड़ी है। शरद पवार अब क्या फैसला लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी।