अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस के हाथ लगी भारी सफलता
ख़बर अमेठी से है जहां एसपी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत जामो पुलिस को भारी सफलता हांथ लगी है।
प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह मय हमराह के क्षेत्र में मौजूद थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सम्भई तिराहे पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे है जो डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर फोर्स के साथ जबतक पुलिस पहुंचती कि संदिग्ध एक टाटा सफारी वाहन नंबर यूपी 33 ए ई 9999 में बैठ चुके थे। मौके पर पहुँच कर वाहन में बैठे पांचों संदिग्धों को घेर कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान संदिग्धों के पास से 01 अदद देशी पिस्टल 7.65 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद स्टम्प व 01 अदद डण्डा मौके से बरामद किया गया। पूंछ तांछ के दौरान पांचों अभियुक्त रायबरेली जिले सलोन थाना क्षेत्र के निवासी निकले जो किसी भारी डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के ऊपर रायबरेली जिले के सलोन थाने में गैंगेस्टर व कई अन्य संगीन धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इनके खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट