पुलिस ने जुआ फड़ में मारा छापा, 40 हजार नगदी सहित जुआरी गिरफ्तार
सिंगरौली| अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत विंध्यनगर के जयंत चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर, एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में विन्ध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने दल बल के साथ जुआ फड़ में छापा मारते हुए करीब 39 हजार 600 रुपये नगदी व ताश के 52 पत्ते सहित जुआरियों को धर दबोचा हैं।
आरोपी जुआरी दीनानाथ शेरु खलको रामविशाल बसोर गोविंद अहिरवार दशरथ पुरा एवं रोहित राम को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है विन्ध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह एएसआई कन्हैया लाल श्रीवास्तव रुद्रप्रताप सिंह अजीत सिंह शिवम सिंह श्याम कुमार शाह ललई यादव कि भूमिका उल्लेखनीय रही
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट