पुलिस ने ब्रांडेड और नामचीन कंपनियों की नकली शराब बनाने के खेल का किया पर्दाफाश
चन्दौली जिला पुलिस ने ब्रांडेड और नामचीन कंपनियों की नकली शराब बनाने के खेल का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में केमिकल, खाली बोतल, रैपर, पैकिंग का सामान और उपकरण बरामद हुआ है। मामले में पुलिस ने सेल्समैन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य दो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान में नकली शराब की पैकिंग का खेल चल रहा है। पुलिस ने देर रात छापा मारा, तो शराब की लाइसेंसी दुकान के पीछे के कमरों में भारी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रही थी। यहां पर प्रीमियम और लग्जरी क्लास की शराब की बॉटलिंग की जाती थी। नकली शराब की पैकिंग इस तरह होती थी कि असली और नकली शराब में अंतर ही पता न चल सके। एसपी हेमंत कुटियाल ने मामले पर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
चन्दौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट