पौड़ी: पौड़ी जिले में रविवार को भाजपा पौड़ी लोक सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोक सभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 14 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 14 प्रभारियों को तैनाती की गई। वही इस दौरान पत्रकारों से बाताचीत करते हुए लोक सभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि 22 मार्च को पार्टी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरा जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि चुनावी सभा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आठ अप्रैल को श्रीनगर में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब सूबे के मुखिया भी बने ‘चौकीदार’, ट्विटर पर नाम के साथ जोड़ा चौकीदार
कोटद्वार रोड़ स्थित एक निजी होटल में पौड़ी लोक सभा सीट प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कहा कि लोक सभा सीट का मुख्य चुनाव कार्यालय पौड़ी में खुलेगा। कहा बेहतर तरीके से प्रचार अभियान चले इसके लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर कार्यकर्ताओं को प्रमुख, सह प्रमुख के रूप में जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। पौड़ी लोक सभा सीट प्रभारी ने कहा कि इस बार पन्ना प्रमुख भी बनाए गए हैं तथा आगामी 24 मार्च को गौचर में उनका सम्मेलन आयोजित होगा। चौदह विधान सभा में से तेरह विधान सभा क्षेत्र के विधायकों की भी चुनाव में अहम भूमिका सौंपी गई है। जिसके तहत हर विधान सभा क्षेत्र में भी चुनाव कार्यालय खोला जाएगा।