राहुल गांधी को जवाब देने आज उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी को जवाब देने आज उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुट गई है। प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में भाजपा भी अब तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव के लिए अब पीएम मोदी भी प्रचार-प्रसार करने के लिए चुनावी अखाड़े में उतर गए है। वही इसी कड़ी में उत्तराखंड की लोकसभा सीट नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में सभा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में 60 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं और गढ़वाल के साथ ही ऊधमसिंह नगर से सटे यूपी से पहुंचने वाले हजारों लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को दिनभर शहर में वीवीआइपी मूवमेंट रहा। इस दौरान वह जनता को संबोधित करते हुए जनता से वोट की अपील भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी पहुंचे गर्जिया मां की शरण, चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

प्रशासनिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:10 बजे मेरठ से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01:15 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर 31वीं वाहिनी पीएसी में बने हेलीपैड पर लैंङ्क्षडग करेगा। इसके बाद वह दोपहर 01:20 बजे कार्यक्रम स्थल को प्रस्थान करेंगे। 01:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जो दोपहर 02:10 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल से 31वीं वाहिनी पीएसी में बने हेलीपैड की ओर दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान करेंगे। हेलीपैड से 02:20 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर बरेली के लिए उड़ान भरेगा।