उत्तराखंड में निवेश को बढावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी..

उत्तराखंड में निवेश को बढावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी..

उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे किसी उद्योगपति से वन टू वन नहीं मिलेंगे। रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समिट के लिए पीएम विशेष विमान से नई दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स निदेशालय के पास हेलीपैड पहुंचेंगे।

पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वे रायपुर स्टेडियम पहुंचेंगे और सबसे पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे।इसके तुरंत बाद मोदी सम्मेलन स्थल के हैंगर में निवेशकों को संबोधित करेंगे। आयोजक कंपनी ने हैंगर तैयार कर लिया है और मंडप का काम जारी है। सम्मेलन स्थल के हैंगर के पास ही पीएम लांज भी तैयार किया जा रहा है। मोदी सवा एक बजे के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

07-08 को रायपुर स्पोटर्स स्टेडियम में होगी इन्वेस्टर्स समिट
1700 निवेशक समिट के लिए अब तक करा चुके हैं पंजीकरण

द्योगपतियों और मंत्रियों में होगी वन टू वन चर्चा
स्टेडियम के साउथ पवेलियन में निवेशकों के साथ पे्रजेटेंशन होंगे। इसके ग्राउंड फ्लोर पर दो ऑडिटोरियम हैं। फर्स्ट फ्लोर के ऑडिटोरियम में प्रेजेटेंशन होंगे, जबकि आउटर डैक में प्रतिनिधियों के भोजन की व्यवस्था रहेगी। सेकेंड फ्लोर पर कारपोरेट बॉक्स बने हैं जहां प्रमुख उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय सचिव और राज्य सरकार के मंत्री वन टू वन चर्चा करेंगे।