कोलकाता: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब पीएम मोदी भी पूरी तरह से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। इस दौरान वह जगह-जगह जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील भी कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के तृणमूल दौरे पर हैं। जहां उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ बताया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- एयर स्ट्राइक के बाद पाक पीएम और राहुल बाबा चेहरा हुआ एक समान
वही उन्होंने आगे कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं। कांग्रेस को और ममता बनर्जी को गरीबी चाहिए ताकि वोट बटोर सकें। गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के खर्च की होती है। हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।’
यह भी पढ़ें: जनसभा को संबोधित करने उत्तरकाशी पहुंचे अमित शाह, सीएम रावत ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि पहले लेफ्ट के लोग विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया करते थे, लेकिन अब ममता बनर्जी ने उनके हथियार को छीन लिया है। पीएम ने कहा, ‘लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है, लेकिन यह भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।’
यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़की मेनका गांधी, गुस्से में माइक फेंककर चलती बनी
उन्होंने कहा, हम गांव-गांव में गरीबों को योजनाओं को लाभ देने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप लोगों की हर आवश्यकता का पता है, लेकिन स्पीड ब्रेकर हटने का इंतजार कर रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव चौकीदार और भष्ट्राचार के बीच का चुनाव है।