श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, ईस्टर बम ब्लास्ट के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर हैं। अपनी विदेश यात्रा के दूसरे दिन वह पड़ोसी देस श्रीलंका पहुंचे।
मोदी ने इस यात्रा के लिए पड़ोसी देशों मालदीव और श्रीलंका को चुना। यह यात्रा ‘पड़ोसी प्रथम की उनकी नीति को दर्शाती है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भंडरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: सिद्धू के लिए कैप्टन की नाराजगी बढ़ी, विभाग बदलने के बाद यहां से भी हटाया पद
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की एक दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे से मिलेंगे। देश की मुख्य तमिल पार्टी ‘द तमिल नेशनल एलायंस के प्रतिनिधिमंडल के भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की संभावना है। श्रीलंका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ईस्टर बम ब्लास्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi arrives in Colombo, received by Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe pic.twitter.com/OjRRHRnPf1
— ANI (@ANI) June 9, 2019