कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के पीछे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ :- सिद्धारमैया
दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अपने इस्तीफे की बात कर रहे हैं, हालांकि पार्टी के पदाधिकारी राहुल की इस बात से सहमत ना हो लेकिन अब राहुल मन बना चुके है कि वह अब पार्टी की कमान अपने हाथों में नहीं रखेंगे। तो वहीं पार्टी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी अपने पद छोड़ने की बात कर रहे हैं, कांग्रेस में चुनावी हार के बाद इस्तीफों का दौर जारी है। कांग्रेस पार्टी में लगातार हो रही इस्तीफे की बात को लेकर राजनीतिक गिलयारों में हलचल मची हुई है।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, पहले ही दिन इतने श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायकों की इस्तीफे की बात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह और रमेश जरकीहोली द्वारा विधानसभा से इस्तीफा देने पर इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ बताया है। सिद्धारमैया ने कहा, ‘इसमें अमित शाह सीधे तौर पर शामिल हैं, प्रधानमंत्री भी। वो ताकत और पैसे का प्रलोभन दे रहे हैं। वो इस सरकार को गिराना चाहते हैं लेकिन वह इसमें सफल नहीं होंगे। कर्नाटक सरकार को कोई खतरा नहीं है। दोनों विधायक भाजपा में शामिल नहीं होंगे।’