PM Modi Addresses Symboisis University: PM मोदी ने छात्रों को किया संबोधित, कही ये बडी बात | Nation One
PM Modi Addresses Symboisis University:जैसे की हम जानते है कि आज यानी रविवार को पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही आज पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। बता दें कि यहां पीएम ने कहा कि सिम्बायोसिस अपनी स्वर्ण जयंती के मील के पत्थर पर पहुंच गया है औऱ यात्रा में बहुत से लोग योगदान करते हैं।
यहां से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने सहजीवन की दृष्टि को अपनाया और सहजीवन को अपनी सफलता से मान्यता दी। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।
PM Modi Addresses Symboisis University: कहा यूक्रेन में स्थिति का प्रबंधन किया है
साथ ही संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने सफलतापूर्वक कोविड19 और अब यूक्रेन में स्थिति का प्रबंधन किया है। हमारे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। आपकी पीढ़ी भाग्यशाली है कि उसने रक्षात्मक और आश्रित अनुभव नहीं किया है और देश में जो बदलाव लाया गया है। उसका श्रेय आप सभी युवाओं को दिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Pune Metro: पीएम मोदी ने आज किया पुणे मेट्रो का उद्घाटन, स्कूली छात्रों के साथ की सवारी | Nation One
जिसके बाद कहा कि पुणे ने खुद को एक शिक्षा, आईटी और ऑटोमोबाइल हब के रूप में विकसित किया है। इसके बीच हम पुणे के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। मेट्रो रेल से कार्बन उत्सर्जन काफी हद तक कम होगा।