पिथौरागढ़: शहीद गोपाल सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, बेटे को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हुई मां
पिथौरागढ़: देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद गोपाल सिंह माहरा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के घर में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वही शहीद गोपाल सिंह माहरा का आज अंतयेष्टि रामेश्वर घाट में अंतिम संस्कार होगा। नए साल के दिन ही देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद गोपाल सिंह माहरा के अंतिम दर्शन के लिए शहीद के घर हुजूम उमड़ पड़ा है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा: साल की पहली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मार गिराए तीन आतंकी
गोपाल सिंह नागालैंड बीते बुधवार को नागालैंड में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। एक साल बाद उनका रिटायरमेंट होना था। लेकिन उससे पहले ही वो 29 साल देश की सेवा करने के बाद अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ वीर गति को प्राप्त हो गये।