Petrol Diesel Price: देहरादून में आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अन्य शहरों के रेट | Nation One
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सातवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते सप्ताह को बुधवार के दिन केवल केजरीवाल सरकार दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 8.56 रुपये की कटौती की थी, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। देश कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं।
राजधानी देहरादून में पेट्रोल 94.02 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 2 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं, डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।
वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अगर बात करें रुद्रपुर की तो यहां पेट्रोल 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उधर, हल्द्वानी में पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।